Saturday, January 3, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandदेहरादून में थर्टी फर्स्ट की रात पार्टी के बाद कमरे में मृत...

देहरादून में थर्टी फर्स्ट की रात पार्टी के बाद कमरे में मृत मिला बीटेक छात्र, मौत की वजह स्पष्ट नहीं

देहरादून: थर्टी फर्स्ट की रात दोस्तों संग पार्टी कर अपने कमरे में लौटा बीटेक छात्र मृत मिला। छात्र यूपी के संभल जिले का निवासी था। शुक्रवार को छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया है।

प्रेमनगर थाने के एसएसआई अनित कुमार ने बताया कि मूलरूप से यूपी के संभल जिले के नहरौला, असमोली निवासी अभी चौधरी पुत्र जयविंदर सिंह दून में यूआईटी संस्थान में बीटेक तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह थाना क्षेत्र के शिवपुर में गली संख्या दो स्थित मकान में किराये पर रहता था। 31 दिसंबर की रात दोस्तों संग पार्टी की। देर रात कमरे पर लौटा तो उसने ठंडे पानी से सिर धुला। इसके बाद वह अपनेकमरे में जाकर सो गया। एक जनवरी को दोपहर तक भी उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। साथियों ने फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। साथी छात्र उसके कमरे पर पहुंचे। काफी खटखटाने पर भी अंदर से बंद दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो अंदर बिस्तर पर अभी अचेत था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिजनों के दून पहुंचने पर शुक्रवार को अभी के शव का पोस्टमार्टम कराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments