ऋषिकेश।सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने संस्कृत के डिग्री कॉलेजों में चल रही शास्त्री/बीए और आचार्य / एम ए की सेमेस्टर परीक्षाओं का विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल प्रातः 10:30 बजे जयराम संस्कृत महाविद्यालय पहुंचे वहां पर चल रही शास्त्री एवं आचार्य की सेमेस्टर परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से उनकी परेशानी के बारे में भी पूछा और फिर परीक्षा संबंधी अभिलेखों की सघन जांच करते हुए नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कड़े निर्देश जारी किए।
संपर्क करने पर निरीक्षण की पुष्टि करते हुए सहायक निदेशक डॉ घिल्डियाल ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार द्वारा एफिलिएटिड डिग्री कॉलेजो में अध्यनरत शास्त्री एवं आचार्य के छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 दिसंबर से प्रारंभ हुई हैं, जो 31 दिसंबर तक चलेंगी, ऋषिकेश में पंजाब सिंध क्षेत्र महाविद्यालय एवं जयराम संस्कृत महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया है।
बताया कि दोनों केंद्रो पर क्रमशः जयराम डिग्री कॉलेज में 114 परीक्षार्थी तथा पंजाब सिंध क्षेत्र में 225 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं,निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं एवं परीक्षा संबंधी अभिलेख सही पाए गए,नकल विहीन परीक्षाएं कराने के लिए उन्होंने जयराम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय जुगराण एवं विभागअध्यक्ष डॉक्टर सूर्य प्रकाश रतूड़ी तथा पंजाब सिंध क्षेत्र के प्राचार्य डॉ नवीन भट्ट एवं परीक्षा प्रभारी मंजू बेलवाल की पीठ थपथपाते हुए आगे की परीक्षाओं के लिए कड़े निर्देश जारी किए।


