अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े सबूत होने का दावा करने वाली उर्मिला सनावर आज SIT के सवालों का जवाब देंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि वे अंकिता भंडारी हत्याकांड के जुड़े सबूत सौंपेंगी। उर्मिला सनावर ने बताया कि देर रात 10 बजे के आसपास देहरादून एसएसपी अजय सिंह उनसे 4 से 5 पुलिस अधिकारियों के साथ मिलने आए थे। उन्होंने करीब रात 12:30 बजे तक पूछताछ की।
अभी वह देहरादून के सहस्त्रधारा के निजी होटल में है। सूत्रों के अनुसार, यहां से वे 11 बजे के बाद हरिद्वार की SIT को सबूत सौंप सकती है और आज दोपहर बाद उर्मिला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। साथी ही देहरादून पुलिस उनको सुरक्षा दे सकती है। इससे पहले उर्मिला ने मंगलवार को कहा था कि अब वह किसी से भाग नहीं रहीं और सच सामने लाना चाहती हैं।
उर्मिला सनावर को 9 दिनों से उत्तराखंड पुलिस ढूंढ रही थी, लेकिन मंगलवार रात करीब 10 बजे उर्मिला दिल्ली से देहरादून पहुंचीं। उनको उत्तराखंड के हिंदू नेता स्वामी दर्शन भारती खुद साथ लेकर आए। उर्मिला सनावर ने माना है कि स्वामी दर्शन भारती के अलावा उत्तराखंड पुलिस की ओर से भी उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने देहरादून आने का फैसला लिया।


