अमित शाह के फलक पर चमके पुष्कर सिंह धामी, तारीफ से सियासी तापमान चढ़ा देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी धामी की खुलकर तारीफ की है। उत्तराखंड से लौटने के दो दिन बाद, शाह ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री की भूरि-भूरि प्रशंसा की, जिससे प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है।
शनिवार को रुद्रपुर में आयोजित निवेश ग्राउंडिंग समारोह में गृह मंत्री शाह ने भाग लिया था। उस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री और शाह के बीच सामंजस्य और तालमेल साफ दिखाई दिया। एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की दिशा में हुई प्रगति पर शाह ने न सिर्फ खुशी जताई, बल्कि सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री की पीठ थपथपाई, जिससे सियासी संकेत और स्पष्ट हो गए।
सोमवार को शाह की फेसबुक पोस्ट ने उन चर्चाओं को और बल दे दिया, जो अब तक सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी और धामी के बीच निकटता तक सीमित थीं। शाह ने लिखा,
“मैदानी राज्यों की तुलना में पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं होता, लेकिन उत्तराखंड में एक लाख करोड़ से अधिक निवेश आना सभी परंपरागत धारणाओं को तोड़ता है। इसके लिए मैं राज्य की जनता की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को साधुवाद देता हूं।”
शाह की इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में यह अटकलें तेज़ हो गई हैं कि अब धामी केवल प्रधानमंत्री के नहीं, बल्कि गृह मंत्री के भी विश्वासपात्र नेताओं में शुमार हो गए हैं। इससे उनके राजनैतिक विरोधियों की बेचैनी बढ़ गई है, और पार्टी फोरम पर भी एक स्पष्ट संदेश गया है।
मुख्यमंत्री धामी पहले भी कई मौकों पर अपनी नीतिगत स्पष्टता, दृढ़ नेतृत्व और युवाओं से जुड़ाव के कारण चर्चा में रहे हैं। अब गृह मंत्री की प्रशंसा ने उनके राष्ट्रीय कद को और मज़बूती दी है।