पुष्पा 2′ की स्क्रीनिंग भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, अब मामले में उन्हें बड़ी राहत मिली है। अभिनेता को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। इस पूरे मामले पर अब फिल्म में उनकी को-स्टारर रश्मिका मंदाना की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। अभिनेत्री ने घटना के लिए सिर्फ एक शख्स को जिम्मेदार ठहराए जाने पर हैरानी व्यक्त की है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा और गिरफ्तारी में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कानून के सामने सभी समान हैं। कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है।
अल्लू अर्जुन मामले पर फ़िल्मी सीन की तरह कहानी बदलती रही दिन भर गिरफ़्तारी की खबर से वायरल हुए अल्लू अर्जुन को देर शाम कोर्ट से जमानत मिल गई मामले पर कई फ़िल्मी एक्टर की अपनी अपनी राय देखने को मिली है पुरे मामले पर राजनैतिक रूप से दवाब की बातें भी उठंती रही हलाकि बाद में मुख्यमंत्री की तरफ से मामले को लेकर कानून अपनी तरह से काम कर रहा है ऐसे बयान देखने को मिले है पुष्पा 2 की धमाकेदार इंट्री के बाद से अल्लू अर्जुन लगातार सुर्खिया बटोर रहे है