Monday, December 29, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeExclusive Storyघने कोहरे से हवाई यात्रायात प्रभावित, दून एयरपोर्ट नहीं पहुंची कई फ्लाइटें

घने कोहरे से हवाई यात्रायात प्रभावित, दून एयरपोर्ट नहीं पहुंची कई फ्लाइटें

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घने कोहरे ने परेशानी बढ़ा दी है। वहीं, मौसम नए साल से पहले बारिश-बर्फबारी का तोहफा दे सकता है।

देहरादून जिले में घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, देहरादून एयरपोर्ट पर उड़ने भी प्रभावित हुई हैं। सुबह आठ से 10 बजे के बीच आने वाली इंडिगो अहमदाबाद, इंडिगो दिल्ली, इंडिगो जयपुर और एयर इंडिया मुंबई एयरपोर्ट नहीं पहुंची।

देहरादून एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्र में कल शाम से घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं सुबह से घने कोहरे के कारण सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर धीमी रफ्तार से चलते हुए दिखाई दिए। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को हुई। कड़ाके की ठंड में विद्यार्थियों को स्कूल जाना पड़ रहा है।
कोहरे से दृश्यता कम होने पर सुबह आने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं । सुबह कई उड़ाने प्रभावित हुईं। इसके अलावा कल शाम जयपुर और मुंबई से आ रही दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया था। अभी भी क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments