Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeExclusive StoryAI वीडियो पर हरीश रावत ने दर्ज कराई शिकायत:थाने में जाने से...

AI वीडियो पर हरीश रावत ने दर्ज कराई शिकायत:थाने में जाने से पहले मंदिर में टेका माथा, बोले- वीडियो सही तो मुझे मार दो गोली

भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गई AI वीडियो से भड़के हरीश रावत ने देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है। थाना पहुंचने से पहले उन्होंने नेहरू कॉलोनी स्थित एक मंदिर में जाकर मत्था भी टेका।

थाना नेहरू कॉलोनी में हरीश रावत के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए “भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद” के नारे लगाए। शिकायत दर्ज कराने के बाद हरीश रावत ने कहा कि भाजपा 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में भी उनके खिलाफ बार-बार झूठ बोल चुकी है और गलत प्रचार करती रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब भाजपा से इन आरोपों के सबूत मांगे गए तो आज तक कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं लाया गया। हरीश रावत ने कहा कि इस बार सोशल मीडिया पर जारी किए गए एआई वीडियो में उन्हें पाकिस्तानी जासूस बताकर पेश किया गया है और गोली मारते हुए दिखाया गया है, जो पूरी तरह से आपत्तिजनक और दुर्भावनापूर्ण है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments