Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive StoryAI एआई डॉक्टर भी कर सकेंगे इलाज

AI एआई डॉक्टर भी कर सकेंगे इलाज

शुक्रवार को दिल्ली में कंफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) AI Doctor treat in the future ने डिजिटल हेल्थ समिट का आयोजन किया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि देश के जिला अस्पतालों में मरीजों की रेडियोलाॅजी जांच उपलब्ध कराने में एआई तकनीक मददगार साबित हो सकती है।

AI एआई डॉक्टर भी कर सकेंगे इलाज
देश की स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) डॉक्टर अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसे लेकर देश में कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। फिलहाल यह शुरुआती दौर में है। उम्मीद है कि अगले पांच से छह साल में इसमें काफी सुधार होगा। यह एआई डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी की तरह मरीज से परेशानी, एलर्जी, माता-पिता को हुई बीमारी सहित दूसरी जानकारी हासिल कर उपयुक्त सलाह दे सकेंगे। इन सलाह के आधार पर डॉक्टर आगे का इलाज करेगा।

डॉक्टरों पर मरीज का रिव्यू मिलने पर हिस्ट्री लेने का समय बचेगा। साथ ही मरीज को समय पर उचित सलाह मिल सकेगी। इसकी मदद से देश के दूर दराज इलाकों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने में ऑनलाइन स्वास्थ्य सुविधा, टेली मेडिसिन सहित दूसरे भी काफी मददगार होंगे।

दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली में कंफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) ने डिजिटल हेल्थ समिट का आयोजन किया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि देश के जिला अस्पतालों में मरीजों की रेडियोलाॅजी जांच उपलब्ध कराने में एआई तकनीक मददगार साबित हो सकती है। इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

आज एम्स सहित देश के कुछ बड़े अस्पतालों में लैब जांच में एआइ तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। त्वचा रोग, मुंह के कैंसर, फेफड़े के कैंसर की बीमारियों की स्क्रीनिंग व इलाज में एआई के इस्तेमाल की अपार संभावनाएं हैं। मौजूदा समय में देश में रेडियोलाजिस्ट की भारी कमी है। कई जिलों में इनकी कमी के कारण जांच प्रभावित होती है। ऐसे में यह एआई बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा सकती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments