हल्द्वानी : नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान से चोरी हुई तीन स्कूटी एक्टिवा को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इस घटना के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।ज्ञात रहे कि 12 दिसंबर, 2025 को, जेेश बंसल, पुत्र महावीर प्रसाद, निवासी 17 गल्ला मंडी, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, ने अपने प्रतिष्ठान ‘बालाजी मोटर्स’, रामपुर रोड, हल्द्वानी से तीन एक्टिवा स्कूटी चोरी होने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर, कोतवाली हल्द्वानी में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 के तहत अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत की गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम का गठन
चोरी की इस गंभीर घटना का संज्ञान लेते हुए, डॉक्टर मंजूनाथ टी.सी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, ने चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने और संलिप्त अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने के सख्त दिशा-निर्देश दिए।इन आदेशों के अनुपालन में, मनोज कत्याल, पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी, ने अमित कुमार सैनी, क्षेत्राधिकारी, हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण तथा विजय सिंह मेहता, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी, के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया।गठित पुलिस टीम ने गोपनीय जानकारी जुटाने (सुरागरसी), अपराधियों का पता लगाने (पतारसी), और सीसीटीवी फुटेज की गहन जाँच (अवलोकन) के बाद, 14 Dec 2025 को, हल्द्वानी क्षेत्र से आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त हिमांशु (उम्र 23 वर्ष), पुत्र विनोद, निवासी जे.के. पुरम, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल (मूल निवासी- सी-426, नंदग्राम, थाना नंदग्राम, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश) को चोरी की गई तीनों एक्टिवा स्कूटी सहित रंगे हाथों पकड़ा गया।गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त से बरामद किए गए वाहनों के आधार पर, दर्ज किए गए मूल अभियोग में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 317 (2) की बढ़ोत्तरी भी की गई है।
बरामद माल का विवरण
क्रम संख्या वाहन का प्रकार चेसिस संख्या (चैचिस संख्या) रंग
1 स्कूटी एक्टिवा ME4JK361LSD196505 सफेद
2 स्कूटी एक्टिवा ME4JK431JSG010119 नीला
3 स्कूटी एक्टिवा ME4JK363DSW002651 ग्रे
गिरफ्तारी/बरामदगी टीम
इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में निम्नलिखित पुलिसकर्मी शामिल थे:
उप निरीक्षक मनोज कुमार, चौकी प्रभारी टीपी नगर
हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, कोतवाली हल्द्वानी
कांस्टेबल 958 सीपी अनिल टम्टा, कोतवाली हल्द्वानी
कांस्टेबल 606 युगल मिश्रा, कोतवाली हल्द्वानी
आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।


