Tuesday, December 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धरना, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उठी आवाज़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धरना, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उठी आवाज़

नई टिहरी। पीजी कॉलेज नई टिहरी में प्रयोगशाला उपकरण, स्मार्ट क्लास और खेल सामग्री की खरीद में हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं के विरोध में छात्रसंघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अनियमितताओं में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

धरने का आज चौथा दिन था। छात्रसंघ अध्यक्ष युवराज सिंह शाह और छात्रा मणिका राणा ने आरोप लगाया कि कॉलेज के विभिन्न विभागों में खरीदे गए सामान में वित्तीय गड़बड़ियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में साल में सिर्फ दो दिन की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होती है, फिर भी खेल विभाग द्वारा बाहर से बुलाए गए कोच को कई महीनों तक वेतन दिया गया है, जो संदेहास्पद है।

जांच के दौरान अन्य विभागों में भी वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण जांच समिति कोई कार्य नहीं कर सकी, लेकिन शनिवार को समिति विभागों द्वारा खरीदे गए सामान के बिलों और वाउचरों का मिलान करेगी। छात्रसंघ की ओर से दोषी पाए जाने वालों को उच्च शिक्षा विभाग से निलंबित करने की मांग की जा रही है।

धरने में सौरभ पंवार, आदित्य नेगी, शिवम, मनवीर, आस्था, रजनी, अभिजीत, सानिया सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments