Tuesday, December 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsहल्द्वानी: बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण प्रकरण, फैसले से एक दिन पहले पुलिस-प्रशासन ने...

हल्द्वानी: बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण प्रकरण, फैसले से एक दिन पहले पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

हल्द्वानी: बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में कल अहम फैसला आने वाला है। फैसले से पहले हल्द्वानी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। इसी क्रम में पुलिस, प्रशासन और रेलवे पुलिस बल ने आज संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व एडीएम विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किया। अधिकारियों ने क्षेत्र में घूमकर हालात का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि—

सुप्रीम कोर्ट में कल फैसला आने को देखते हुए शहर में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

लोगों से अपील है कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अराजक तत्वों से सख्ती के साथ निपटने को पुलिस तैयार है।

फिलहाल पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस-प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments