Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में कल अचानक मौसम बदला और शीत दिवस जैसी स्थिति हो गई। दिनभर चली सर्द हवाओं ने ठंउ मं इजाफा कर दिया है। आज भी कई जगहों पर सुबह कोहरा छाया रहा।
मैदानी इलाकों में शनिवार को हुई कड़ाके की ठंड के बाद से हर किसी के मन में यह सवाल था कि आखिर अचानक बिना बारिश के इतनी ठंड कैसे हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से होते हुए पश्चिमी विक्षोभ की सर्द हवाएं उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पहुंची। जिसके चलते कोहरे मात्र से शीत दिवस जैसी स्थिति बन गई।


