देहरादून में एलएलबी कर रहे 19 साल के छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक अंशू गुप्ता उत्तरांचल टेक्निकल यूनिवर्सिटी का बीए-एलएलबी फर्स्ट ईयर का छात्र था। उसकी मौत अब सिर्फ आत्महत्या नहीं, बल्कि एक संदिग्ध हादसे के तौर पर भी देखी जा रही है। शुरुआती जांच और परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, अंशु संभवतः पिता की लाइसेंसी पिस्टल से सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रिगर दब गया।
अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि गोली दूसरी मंजिल पर अंशु के कमरे में चली। उस वक्त घर में उसकी छोटी बहन और दादी मौजूद थीं। गोली की आवाज सबसे पहले बहन ने ही सुनी, जो कमरे में भाई को खून से सना देख वहीं पर बेहोश हो गई।
वहीं, पड़ोस में रहने वाले अंसू के दोस्त ने बताया कि शुक्रवार सुबह ही उसकी अंशू से बात हुई थी, जिसमें अंशू ने उससे शनिवार को कहीं घूमने का प्लान बनाने के लिए कहा था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस पूरे मामले में जांच कर रही है। एफएसएल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही अब इस पूरे मामले की गुत्थी को सुलझाएगी।


