मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित डालनवाला पुलिस स्टेशन के औचक निरीक्षण के दौरान थानेदार के ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि कानून व्यवस्था और जनसेवा जैसे संवेदनशील दायित्वों में किसी भी स्तर की लापरवाही अक्षम्य अपराध है और ऐसे मामलों में तत्काल एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि कानून व्यवस्था और जनसेवा से जुड़े पदों पर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर तत्काल और सख़्त कार्रवाई होगी।
औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री के सामने थाने की वास्तविक स्थिति, व्यवस्थाओं की खामियां और कर्मचारियों की कार्यशैली खुलकर सामने आई। सीएम के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून तत्काल डालनवाला पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की।
थाने में स्थित हवालात और परिसर में गंदगी व अव्यवस्था देखकर मुख्यमंत्री ने गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने तुरंत साफ-सफाई और मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असंतोष व्यक्त किया और वाहन जांच, वेरिफिकेशन ड्राइव व अपराध नियंत्रण अभियानों की समीक्षा करते हुए विस्तृत जांच कर जिम्मेदारी तय करने के आदेश दिए।


