Monday, December 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsसीसीटीवी बंद कर शोरूम से तीन स्कूटी उड़ा ले गए चोर

सीसीटीवी बंद कर शोरूम से तीन स्कूटी उड़ा ले गए चोर

हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित श्री बालाजी मोटर्स शोरूम से चोर तीन स्कूटी उठा ले गया। शनिवार को जब गिनती हुई तो स्कूटी कम निकली। 12 दिसंबर की फुटेज में रात के समय एक युवक शोरूम में दाखिल होते हुए दिख रहा है। शोरूम मालिक रुद्रपुर निवासी राजेश बंसल ने हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

राजेश बंसल निवासी 17, गल्ला मंडी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर ने कोतवाली पुलिस को बताया कि रामपुर रोड पर एसटीएच से पहले श्री बालाजी मोर्टस नाम से स्कूटी का शोरूम है। प्रतिष्ठान में वर्तमान में आठ कर्मचारी कार्यरत हैं। शुक्रवार रात स्टाफ के साथ शोरूम में मौजूद वाहनों तथा स्पेयर पार्ट्स की संख्या मिलान में सही पाई गई। शोरूम बंद कर सभी लोग चले गए। शनिवार को जब वापस आए तो स्टॉक में से तीन एक्टिवा स्कूटी गायब मिली। स्टॉक के मिलान में स्पेयर पार्ट्स भी कम निकले हैं। प्रतिष्ठान के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो उसमें मुंह पर कपड़ा बांधे युवक चाबी से शोरूम का गेट खोल रहा है। अंदर दाखिल होने के बाद वह सीसीटीवी बंद कर देता है।
पुलिस के अनुसार शोरूम चाबी से खोलने का मतलब है कि चोर अंदर का ही है, उसे सीसीटीवी लोकेशन की पूरी जानकारी है। आशंका जताई जा रही है कि तीन दोपहिया ले जाने में लगेज वाहन का इस्तेमाल किया गया होगा। इस वारदात में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी में दिख रहे युवक की पहचान में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर वाहनों को बरामद किया जाएगा।

मनोज कुमार कत्याल एसपी सिटी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments