देहरादून में आज लगातार 8वें दिन नर्सिंग अभ्यर्थियों और नर्सिंग कोर्स कर बेरोजगार घूम रहे युवाओं का धरना प्रदर्शन जारी है। इसी के तहत आज करीब 500 लोग अपनी पांच प्रमुख मांगों को लेकर यमुना कॉलोनी स्थित स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आवास के बाहर पहुंचे। यहां पर सभी ने मंत्री के आवास का शांतिपूर्वक घेराव किया।
इस दौरान हाथों में बैनर-पोस्टर लिए अभ्यर्थियों ने न्याय दो, वर्षवार भर्ती लागू करो, पुलिस बर्बरता की जांच हो जैसे कई नारे लगाए।
नर्सिंग अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत के साथ उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला भी शामिल रहीं। इस दौरान हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर सरकार अभ्यर्थियों की सभी मांगे मान लेती है है तो वो धामी के लिए पूजा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा-
हमारे प्रदेश के बच्चों के चेहरे मुरझाएं हुए हैं। जिस दिन हमारे यहां बैठे बच्चों के चेहरों पर रौनक होगी उस दिन हम होली मनाएंगे।
नर्सिंग अभ्यर्थियों की 5 बड़ी मांगें?
1. वर्षवार भर्ती प्रक्रिया बहाल की जाए।
2. वर्तमान नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा पोर्टल तत्काल बंद किया जाए। समिति का आरोप है कि जारी भर्ती प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं हैं, इसलिए पोर्टल को रोककर प्रक्रिया को पुनर्गठित किया जाए।
3. IPHS मानकों के अनुसार 2500+ रिक्त पदों पर संयुक्त भर्ती। साथ ही, शिक्षा स्वास्थ्य और चिकित्सा स्वास्थ्य दोनों विभागों में एक साथ भर्ती निकाली जाए।
4. आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को विशेष आयु छूट (लंबे समय से भर्ती न होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ओवर-एज हो चुके हैं। सभी को राहत देने की मांग की गई है।)
5. उत्तराखंड मूल निवासियों को प्राथमिकता। अभ्यर्थियों का कहना है कि राज्य के युवाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।


