क्रिसमस और 31st के साथ-साथ नए साल का उत्सव मनाने के लिए हर साल महानगरों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख करने को तैयार हैं। नैनीताल,भवाली, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा के लिए सर्वाधिक पर्यटक आते हैं। जिसको देखते हुए यातायात व्यवस्था और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए नैनीताल पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा की दृष्टिगत नैनीताल पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के माध्यम से दूसरे जनपदों से बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स की मांग की है। वही पहाड़ों पर ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने प्लान तैयार किया है जहां पहाड़ों पर यातायात का दबाव बढ़ने पर बाहर से आने वाले पर्यटकों के गाड़ियों को हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर में रोककर अतिरिक्त बनाई गई अस्थाई पार्किंग में पार्क कराएगा। जिसके बाद पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल और कैंची धाम भेजने की योजना तैयार किया है। यही नहीं क्रिसमस और 31st के मौके पर बाहर से आने वाले पर्यटकों की होटल के बुकिंग के दौरान होटल के पास पार्किंग सेवा या उसकी बुकिंग उपलब्ध नहीं होने पर पर्यटकों की गाड़ियों को नैनीताल नहीं जाने दिया जाएगा। एसएसपी नैनीताल डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया क्रिसमस और 31st के मौके पर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है जहां टैक्सी यूनियन और होटल एसोसिएशन के साथ भी बैठक हो चुकी है पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है।नैनीताल में पार्किंग फुल होने की स्थित में पर्यटकों के वाहनों को कालाढूंगी रामनगर और हल्द्वानी बनाए गए अस्थाई पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। पुलिस ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि क्रिसमस और 31st के मौके पर अनावश्यक ओवरटेकिंग न करें। कोई हुडदंग न करें, शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
क्रिसमस और 31st सेलिब्रेशन:नैनीताल और कैंचीधाम आ रहे है तो इस बात का रखे ख्याल,वाहनों का दबाव बढ़ा तो जाएंगे शटल सेवा से
RELATED ARTICLES


