Monday, December 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand NewsUKSSSC ने 57 पदों पर निकाली भर्ती:पर्यटन अधिकारी-कैमरा मैन जैसे पद शामिल,...

UKSSSC ने 57 पदों पर निकाली भर्ती:पर्यटन अधिकारी-कैमरा मैन जैसे पद शामिल, 30 दिसंबर तक करना होगा आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 57 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें मनोवैज्ञानिक, पर्यटन अधिकारी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, प्रशिक्षक, अनुदेशक, कैमरा मैन, फोटोकॉपी मशीन ऑपरेटर और जूनियर तकनीकी सहायक जैसे पद शामिल हैं।

आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक चलेगी। अभ्यर्थी अपने आवेदन में संशोधन 3 से 5 जनवरी 2026 के बीच कर सकेंगे।

लिखित परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2026 से प्रस्तावित है। उम्मीदवार योग्यता, पदवार विवरण और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (sssc.uk.gov.in) पर देख सकते हैं।

पोस्ट सैलरी पद
विधि सहायक (लोक निर्माण विभाग) 35,400 से 1,12,400 रुपए 2
शोध अधिकारी (उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली, नैनीताल) 35,400 से 1,12,400 रुपए 1
साहसिक खेल अधिकारी (पर्यटन विकास परिषद) 35,400 से 1,12,400 रुपए 4
कैमरामैन (डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल) 35,400 से 1,12,400 रुपए 1
फोटोग्राफर (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड) 35,400 से 1,12,400 रुपए 1
कनिष्ठ कैमरामैन (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड) 25,500 से 81,100 रुपए 4
मनोवैज्ञानिक (महिला कल्याण विभाग, उत्तराखंड) 35,400 से 1,12,400 रुपए 2
पर्यटक अधिकारी (उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद) 35,400 से 1,12,400 रुपए 1
मानचित्रकार (भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखंड) 35,400 से 1,12,400 रुपए 1
सर्वेक्षक (भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखंड) 29,200 से 92,300 रुपए 6
कम्प्यूटर प्रोग्रामर (उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद, रूड़की, हरिद्वार) 35,400 से 1,12,400 रुपए 1
प्राविधिक सहायक (इतिहास) (संस्कृति विभाग, उत्तराखंड) 35,400 से 1,12,400 रुपए 1
प्रशिक्षक/अनुदेशक (ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखंड) 29,200 से 92,300 रुपए 1
कलाकार (आर्टिस्ट) (डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल) 29,200 से 92,300 रुपए 1
फोटो कॉपी मशीन ऑपरेटर (डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल) 19,900 से 63,200 रुपए 1
प्रोजेक्शनिस्ट (डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल) 19,900 से 63,200 रुपए 1
लाइनमैन (डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल) 19,900 से 63,200 रुपए 1
सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (लघु सिंचाई विभाग, उत्तराखंड) 19,900 से 63,200 रुपए 27

समान्य वर्ग और OBC के लिए शुल्क 300 रुपए

अभ्यर्थी के लिए परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य है। समान्य वर्ग और OBC के लिए शुल्क 300 रुपए रखा गया है। वहीं SC, ST और EWS के लिए 150 रुपए और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 150 रुपए रखे गए है। इसके अलावा अनाथ (ORPHAN) के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।

आवेदन भरने के लिए www.sssc.uk.gov.in में 30 दिसंबर तक अप्लाई करें, जिसके लिए 5 स्टैप है-

1- रजिट्रेस्शन और पर्सनल डिटेल-

  • अपने आधार नंबर से रजिट्रेस्शन करें।
  • ध्यान रखें एक आधार नंबर से केवल एक ही आवेदन किया जा सकता है।
  • अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल ID का ही इस्तेमाल करें।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद मिलने वाला रजिस्ट्रेशन नंबर, ई-मेल और पासवर्ड सुरक्षित रखें।

2- एजुकेशन और बाकी डिटेल-

  • अपनी शैक्षणिक योग्यता,
  • आरक्षण से संबंधित प्रमाण-पत्र,
  • कार्य अनुभव (यदि आवश्यक हो) सही-सही भरें।
  • फॉर्म में भरी गई जानकारी को अंतिम माना जाएगा, इसलिए ध्यान से भरें।

3- फोटो व साइन अपलोड करें-

  • रंगीन पासपोर्ट फोटो (150×200 px, JPG/JPEG)
  • साइन (150×100 px, JPG/JPEG)

4- शुल्क भुगतान-

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग
  • UPI

5- एप्लिकेशन प्रिंट करें- आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंट / PDF सेव कर लें, यह भविष्य के लिए जरूरी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments