Wednesday, December 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsगोदियाल के अध्यक्ष बनने के बाद बदलने लगा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय का...

गोदियाल के अध्यक्ष बनने के बाद बदलने लगा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय का स्वरूप, इन नेताओं को कक्ष आवंटित

देहरादून प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नेताओं को कक्ष आवंटित करने के साथ ही नेमप्लेट भी लगा दी गई है.

देहरादून: कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद गणेश गोदियाल ने प्राथमिकता के आधार पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में स्थित फ्रंट ऑफिसों में भी बदलाव किए हैं. सूर्यकांत धस्माना के कमरे में अब चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष प्रथम सिंह बैठेंगे, जबकि कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत, निवर्तमान अध्यक्ष और वर्तमान में सीडब्ल्यूसी के आमंत्रित सदस्य करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के महिला कांग्रेस के कमरे में में बैठने का इंतजाम किया है.

महिला कांग्रेस को पुराना ऑफिस दोबारा से अलॉट किया गया है. कांग्रेस भवन में सभी नेताओं की नई नेम प्लेट लगा दी गई है. अभी तक कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही अन्य प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था हुआ करती थी. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गणेश गोदियाल ने कांग्रेस भवन में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के बैठने की शुक्रवार से व्यवस्था कर दी है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपेक्षा की है कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कांग्रेस भवन में नियमित रूप से बैठें, ताकि 2027 की रूपरेखा बनाई जा सके. अगर बड़े नेता कांग्रेस भवन में बैठेंगे तो पार्टी की गतिविधियां बढ़ने के साथ ही 2027 का किला फतह करने में सफलता मिलेगी. पार्टी के प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष गोदियाल भरसक प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले चुनाव के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रहे.

कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप की एकजुटता प्रदर्शित भी हो और धरातल पर दिखाई भी दे, इसलिए कांग्रेस भवन में यह आमूल चूल परिवर्तन किया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सभी वरिष्ठ नेताओं को सम्मान देने के लिए नेम प्लेट्स भी कांग्रेस भवन में लगवा दी हैं. फ्रंट ऑफिस में चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत, दूसरी तरफ चुनाव प्रचार समिति की कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, इसी तरह से फ्रंट ऑर्गनाइजेशन को शिफ्ट किया जा रहा है. जबकि अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को फ्रंट में ऑफिस आवंटित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा पार्टी के उपाध्यक्षों और महामंत्रियों को शिफ्ट किए जाने के साथ ही उनकी जिम्मेदारियों को बढ़ाया जा रहा है और उनके जवाब देही भी तय की जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments