प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजत जयंती समारोह में उत्तराखण्ड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने का दिया मंत्र
देहरादून, 9 नवम्बर 2025:
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की 25 वर्षीय विकास यात्रा की सराहना की और आने वाले वर्षों के लिए राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने लगभग 28 मिनट के अपने संबोधन में उत्तराखण्ड की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य ने शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य, सड़क संपर्क, ऊर्जा और तकनीकी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि बीते 25 वर्षों की यह यात्रा जनसहभागिता और परिश्रम का परिणाम है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा —
“उत्तराखण्ड की असली पहचान इसकी आध्यात्मिक शक्ति है। अगर उत्तराखण्ड ठान ले, तो आने वाले वर्षों में यह स्वयं को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित कर सकता है। यहां के पवित्र मंदिर, आश्रम और योग की परंपरा को वैश्विक नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है, जिससे पूरी दुनिया ‘देवभूमि’ की ऊर्जा से जुड़ सके।”
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखण्ड को ‘विकसित भारत’ के अग्रदूत के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, और हजारों नागरिकों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ।


