Sunday, December 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsउत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस, पीएम मोदी देंगे ₹8260 करोड़ की सौगात, कई...

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस, पीएम मोदी देंगे ₹8260 करोड़ की सौगात, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी 9 नवंबर यानि आज उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर आयोजित रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे.

देहरादून: रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर यानि आज उत्तराखंड वासियों को कई बड़ी सौगात देंगे. यह सौगात न केवल स्थानीय लोगों के लिए होगी बल्कि यहां आने वाले भक्तों के लिए भी होगी. नौ दिनों से चल रहे उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम की रौनक प्रदेशभर में देखने के लिए मिल रही है. आज सबसे बड़ा कार्यक्रम राजधानी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर के मैदान में आयोजित होगा. जिसमें पीएम मोदी शिरकत करेंगे.

फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11:00 बजे पहुंचेंगे. रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8260 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसमें सबसे बड़ी दो योजना जिसमें केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और जमरानी बांध परियोजना है. दोनों ही योजनाएं गढ़वाल और कुमाऊं की तस्वीर बदलकर रख देंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊर्जा विभाग से संबंधित पर्यटन विभाग और पीडब्ल्यूडी से संबंधित कई योजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस स्थल पर यह कार्यक्रम होगा, वहां टेंट लगाने का कार्य बीते 9 दिनों से चल रहा है. राज्य सरकार को यह उम्मीद है कि आज होने वाले कार्यक्रम में 70,000 से अधिक लोग सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री यहां पर कुछ लाभार्थियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. राज्य में चल रही योजनाओं का सीधा असर लाभार्थियों को कैसे मिल रहा है, इसकी जानकारी भी पीएम मोदी लेंगे. कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

जिसमें उत्तराखंड की 25 सालों की यात्रा उत्तराखंड में चल रहे तमाम प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है. बताया जा रहा है कि लगभग 2 घंटे से अधिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी देहरादून में रहेंगे. कार्यक्रम में सभी पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, बुद्धिजीवी वर्ग और अन्य फील्ड से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. सीएम धामी ने कहा है कि राज्य पीएम मोदी को सुनने के लिए बेहद उत्साहित रहता है. लोगों में 9 नवंबर यानि आज होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर भी बेहद उत्साह है.आज राज्य के लिए महत्वपूर्ण दिन है, जब पीएम कई सौगात राज्य को सौंपेंगे, हमने सभी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments