रूद्रपुर: ऊधम सिंह नगर के लालपुर में इंटर्नशिप कर रही ओडिशा की 23 वर्षीय युवती की मकान मालिक के बेटे अमित ने हत्या कर दी। अमित ने घर में अकेलेपन का फायदा उठाकर दुष्कर्म का प्रयास किया, विरोध करने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवती के माता-पिता और बहन जेकेपुर रायगढ़ ओडिशा में रहते हैं। मृतका के ममेरे भाई ने बताया कि युवती ने बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की थी। इसके बाद उसका लालपुर की फैक्ट्री में छह महीने की इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ था। जिसके बाद युवती सृष्टि शर्मा लालपुर में कामेश्वर सिंह के मकान में किराये के कमरे में रहने लगी, बीते मंगलवार सुबह युवती फैक्ट्री गई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार सृष्टि दोपहर ढाई बजे घर के अंदर दाखिल हुई थी। बताया जा रहा है कि तब कामेश्वर सिंह की पत्नी सरोज की तबीयत खराब होने के कारण रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती थी और कामेश्वर सिंह व उनका छोटा पुत्र सुमित अस्पताल में था। इस कारण घर पर उनका बेटा अमित अकेला था। अकेलेपन का फायदा उठाते हुए अमित की नीयत खराब हो गयी। युवती के विरोध करने पर अमित ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। और अपने दूसरे भाई के साथ मिलकर बाइक पर मृतका के शव को ले जाकर नहर के किनारे फेंक दिया था, पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे आरोपी सुमित की तलाश की जा रही है।
उत्तराखंड में दर्दनाक घटना: इंटर्नशिप कर रही ओडिशा की 23 वर्षीय युवती की मकान मालिक के बेटे ने की हत्या
RELATED ARTICLES



