Tuesday, December 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsमुख्यमंत्री पुष्कर ने निकाय चुनाव के लिए भरा जोश

मुख्यमंत्री पुष्कर ने निकाय चुनाव के लिए भरा जोश

देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति विस्तारक बैठक में उत्तराखंड सरकार के तीन साल लोकसभा चुनाव में मिली तीसरी बार जीत को लेकर ऊर्जा भरने का काम किया गया भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी ने कहा कि विपक्षी सरकारों में केवल योजनाएं बनती थीं लेकिन हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उनका लोकार्पण भी करते हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक हुई। जिसमें बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की हार और आगामी निकाय चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। इसके अलावा बैठक में तीन राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।

oplus_131074

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी ने कहा कि आप सबकी मेहनत से ही पार्टी सबके बीच लोकप्रिय होती है। आप सबको देखकर मन में खुशी हो रही है। कहा कि हमारे कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद हमारा हर कार्यकर्ता जहां कम हैं, वहां हम हैं के साथ खड़ा होता है।

धारा 370 हो या तीन तलाक, समान नागरिक संहिता हो या राम मंदिर निर्माण। ये सभी हमारे वैचारिक संकल्प को दर्शाते हैं। हम सभी पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की दुनिया में जो तस्वीर बनी है, उसके साक्षी हैं। हमारे इस महामंथन से जो उत्साह रूपी अमृत निकलेगा, वह हमारी पार्टी को और अधिक आगे बढ़ाएंगे।

हम टीम उत्तराखंड हैं। हमें टीम स्पीरिट से काम करना है। कहा कि हमें निकाय, पंचायत और केदारनाथ उपचुनाव में जाना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को हमारी हर योजना को जन जन तक पहुंचना होगा। हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना है। एक नई ऊर्जा के साथ यहां से वापस जाना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments