Tuesday, December 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand News38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी खबर पर...

38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी खबर पर हुई गिरफ्तारी

देहरादून उत्तराखंड में नेशनल गेम्स में पदक पाने में राज्य भी आगे है ऐसे में सोशल मीडिया में राज्य सरकार की छवि धूमिल किए जाने को लेकर एक पोर्टल संचालक के खिलाफ कड़ी कारवाही करते हुए देहरादून पुलिस ने गिरफ्तारी की है

उत्तराखंड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक खबरे प्रकाशित/प्रचारित करने वाले अभियुक्त को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरे प्रसारित कर राज्य की छवि को धूमिल करने का किया जा रहा था प्रयास

थाना रायपुर

दिनांक 06/02/2025 को श्री राजेश ममगाई, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून द्वारा थाना रायपुर में लिखित तहरीर देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड वाले नाम के पोर्टल के संचालक द्वारा उत्तराखंड में आयोजित 38 वे राष्ट्रीय खेलों के Logo के साथ माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की फोटो लगाते हुए “उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का खेल, लाखों में बेचे जा रहे पदक” शीर्षक से झूठी व भ्रामक खबर प्रकाशित/प्रसारित करने, जिससे प्रतिस्पर्धा में आए खिलाड़ियों एवं उनके समर्थको के साथ संपूर्ण भारत के राज्यों में उत्तराखंड राज्य की छवि को धूमिल करने का प्रयास करने के संबंध में तहरीर दी गयी।

वादी द्वारा दी गई उक्त तहरीर के आधार पर उत्तराखंड वाले नाम के पोर्टल के संचालक के विरुद्ध थाना रायपुर में मु०अ०सं०- 39/25 धारा 353(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

प्रकरण की गंभीरता की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में टीम द्वारा साईबर सैल की सहायता से उत्तराखण्ड वाले पेज को संचालित करने वाले व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उत्तराखण्ड वाले पेज को अंकुश चौहान निवासी ग्राम जणगी पो0ओ0 ओखलाखल, थाना लम्बगांव जनपद टिहरी गढवाल, हॉल निवासी प्लैट न0 150ए, न्यू पालम विहार, थाना पालम विहार, गुडगाव द्वारा संचालित करना पाया गया।

अंकुश चौहान के संबंध में जानकारी करने पर उसका विगत 20-25 वर्षों से अपने परिवार के साथ गुड़गांव में न्यू पालम विहार नाम की कॉलोनी में रहने की जानकारी मिली, जिस पर एक टीम को गुड़गांव रवाना किया गया, जिसके द्वारा अभियुक्त अंकुश चौहान को आवश्यक पूछताछ हेतु देहरादून लाया गया। अभियुक्त से थाना रायपुर पर घटना के सम्बंध में जानकारी करने का प्रयास करने पर अभियुक्त अंकुश चौहान द्वारा विवेचना में सहयोग न करते हुए धारा 35(3)BNSS का नोटिस तामील करने से स्पष्ट मना किया गया, जिस पर अभियुक्त अंकुश चौहान उपरोक्त को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त

अंकुश चौहान निवासी ग्राम जणगी पो0ओ0 ओखला, थाना लम्बगांव जनपद टिहरी गढवाल, हॉल निवासी प्लैट न0 150ए, न्यू पालम विहार, थाना पालम विहार, गुडगांव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments