Monday, January 26, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandक्या AI वाकई बदल देगा सिस्टम? सीएम धामी के बयान ने छेड़ी...

क्या AI वाकई बदल देगा सिस्टम? सीएम धामी के बयान ने छेड़ी नई बहस

देहरादून। मन की बात कार्यक्रम का हर एपिसोड समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होता है। इस कार्यक्रम के जरिए ऐसे लोगों के असाधारण कार्यों को देश-दुनिया के सामने लाया जाता है, जो सामान्य परिस्थितियों में रहकर समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि आमजन और जन-जन का कार्यक्रम है, जिससे लोगों को सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। यह विचार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दून लाइब्रेरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 130वें एपिसोड को सुनने के बाद रखे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के अंदर निरंतर नवाचार हो रहे हैं। इनोवेशन, विज्ञान, तकनीक, डिजिटल प्लेटफॉर्म और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि एआई का प्रभाव आने वाले समय में हर क्षेत्र में दिखाई देगा। जो कार्य पहले कई दिनों या महीनों में पूरे होते थे, वे अब कुछ ही घंटों में संभव हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में भी एआई के प्रभावी उपयोग को लेकर साइंस, आईटी और टेक्नोलॉजी से जुड़े विभाग लगातार कार्य कर रहे हैं, ताकि शासन, प्रशासन और आम जनता को तकनीक का अधिकतम लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने कई ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जो उत्तराखंड में पहली बार हुए हैं। पूरे देश में उत्तराखंड की पहचान एक ऐसे राज्य के रूप में बनी है, जहां साहसिक और दूरदर्शी फैसले लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हुए एक वर्ष पूरे हो जाएंगे, जो राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की जनता के सामने समान नागरिक संहिता लागू करने का जो वादा किया गया था, उसे राज्य सरकार ने पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक सीमावर्ती राज्य है, जहां चार धाम स्थित हैं और गंगा एवं यमुना जैसी पवित्र नदियों का उद्गम स्थल भी यहीं है। सुरक्षा, सामाजिक समरसता और समानता की दृष्टि से राज्य में रहने वाले सभी लोगों के लिए एक समान कानून का होना अत्यंत आवश्यक था, जिसे राज्य सरकार ने लागू कर दिखाया है।

मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा राज्य स्तर पर लिए गए निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने में सभी लोग सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें और राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर विधायक खजान दास, सुरेश गढ़िया, मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. गोविंद बिष्ट, अनिल गोयल, संजय नेगी, दायित्वधारी रजनी रावत सहित उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments