देहरादून:- कल 24 जनवरी 2026 को जनपद देहरादून में कई स्थानों पर भारी वर्षा, ओलावृष्टि, गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मध्यम से भारी बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद में संभावित दुर्घटनाओं और आपदाओं की आशंका को ध्यान में रखते हुए एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कक्षा 01 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 24 जनवरी 2026 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून और जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को आदेश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि सभी संबंधित शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र इस आदेश का सख्ती से अनुपालन करें।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।



