Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के चकराता में दर्दनाक सड़क हादसा, 50 मीटर गहरी खाई में...

उत्तराखंड के चकराता में दर्दनाक सड़क हादसा, 50 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, भारतीय सेना के मेजर शुभम सैनी की मौत

उत्तराखंड के चकराता में शनिवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में भारतीय सेना के युवा अधिकारी मेजर शुभम सैनी की मौत हो गई। छावनी क्षेत्र में बंगला नंबर-10 के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसा इतना भीषण था कि मेजर को सिर में गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सैन्यकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मेजर शुभम सैनी को खाई से बाहर निकाला और तत्काल सैनिक अस्पताल चकराता पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार चोटें अत्यंत गंभीर थीं।

मृतक मेजर शुभम सैनी की उम्र 27 वर्ष थी। वह उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रोहटा ब्लॉक अंतर्गत घसौली गांव के निवासी थे और वर्तमान में चकराता स्थित सेना मुख्यालय में तैनात थे।

सेना अधिकारियों ने बताया कि मेजर शुभम सैनी वर्ष 2019 में कमीशन के माध्यम से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती हुए थे। सेवा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें पदोन्नति देकर मेजर बनाया गया था।

चकराता थाना पुलिस के अनुसार, घटना के संबंध में पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद मेजर का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया। जवान अधिकारी की असमय मौत से सेना के साथ-साथ उनके पैतृक गांव और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments