थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत विद्युत विभाग के 33/11 केवी उपसंस्थान रानीपोखरी से दिनांक 29.12.2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 250–300 मीटर एबी केबिल व 06 इंसुलेटर चोरी कर ली गई थी। इस सम्बन्ध में श्री ऋषिराम क्षेत्री, अवर अभियन्ता विद्युत विभाग द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 108/2025 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण :
घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रथम महोदय एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक/ श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा अभियोग के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। निर्देशों के क्रम में थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा रात्रि गश्त, सुरागरसी-पतारसी एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 07.01.2026 को रात्रि चैकिंग के दौरान सूर्यधार रोड क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UK07A-7024 को रोका गया । वाहन की तलाशी लेने पर चोरी की गई 230 मीटर विद्युत केबिल, 06 इंसुलेटर व केबिल काटने के औजार बरामद हुए । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा विद्युत विभाग रानीपोखरी से केबिल चोरी की घटना स्वीकार की गयी तथा मुकदमा उपरोक्त की घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र भजनलाल नि0 ग्राम घन्ना पो0ऑ0 कफनौल जनपद उत्तरकाशी मय घटना में प्रयुक्त यूटिलिटी नं0 UK16TA-0660 की तलाश जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :
(1) सुहेल पुत्र महमूद हसन निवासी म0न0-13/305 अनसारियल खण्ड-1, थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर (उ0प्र0), उम्र 30 वर्ष
(2) सर्वेश कुमार पुत्र धपियालाल निवासी कफनोल, तहसील बड़कोट, थाना पुरोला, जनपद उत्तरकाशी, उम्र 29 वर्ष
(3) मनमोहन पुत्र शरतलाल निवासी सीमलसारी, तहसील बड़कोट, थाना पुरोला, जनपद उत्तरकाशी, उम्र 29 वर्ष
(4) अरविन्द पुत्र मनोज कुमार निवासी धोरा पुडिया, थाना चकराता, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः
1. मु0अ0सं0 21/25 धारा 303(2) BNS, 317(2) BNS थाना नई टिहरी जिला टिहरी गढ़वाल (विरूद्ध अभियुक्त सर्वेश व वांछित अभियुक्त अंकित)
2. मु0अ0सं0 108/25 धारा 303(2) BNS, 317(2),3(5) BNS थाना रानीपोखरी जिला देहरादून
बरामदगी का विवरण :
(1) लगभग 230 मीटर विद्युत केबल तार (काला व लाल/काला रंग)
(2) 06 विद्युत इंसुलेटर
(3) 02 आरी (लाल व नीले रंग की)
(4) 01 केबल कटर
(5) घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UK07A-7024
पुलिस टीम का विवरण :
(1) श्री विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी
(2) उ0नि0 हरीश सती
(3) अपर उ0नि0 विजेन्द्र सिंह
(4) हे0का0 229 धीरेन्द्र यादव
(5) हे0का0 287 समीर बिष्ट
(6) का0 1120 शंकर बिजल्वाण
(7) का0 403 गौतम चौहान
(8) का0 866 सन्तोष रावत


