करनपुर क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने काम से हटाए जाने की रंजिश में बेकरी में आग लगाकर भारी नुकसान कर दिया। आगजनी में बेकरी का फर्नीचर, छह एसी, फ्रिज समेत लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया।
आरोपित ने आग लगाने से पहले कारखाने में मौजूद एक दिव्यांग कर्मचारी को भी बेरहमी से पीटा। पीड़ित की शिकायत पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर डालनवाला संतोष कुंवर ने बताया कि ओल्ड डालनवाला निवासी शुभम माहेश्वरी की करनपुर चौक के पास ‘माहेश्वरी बेकर्स’ नाम से दुकान और कारखाना है।
शिकायत के अनुसार उन्होंने दो जनवरी को भगत सिंह कालोनी निवासी अभिषेक कुमार को सफाई के काम पर रखा था। उसका आचरण ठीक न होने के कारण दो दिन बाद ही उसे हटा दिया गया। इससे नाराज होकर अभिषेक ने उन्हें धमकी दी थी कि वह इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
चार जनवरी की रात करीब एक बजे, जब बेकरी बंद कर मालिक घर जा चुके थे, तब आरोपित वहां पहुंचा। उसने कारखाने में मौजूद दिव्यांग कर्मचारी विकास गुसाईं के साथ मारपीट की और इसके बाद दुकान के शटर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
पूरी वारदात दुकान और कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें बगल में स्थित राहुल गुप्ता के घर तक पहुंच गईं, जिससे पड़ोसी को भी नुकसान हुआ।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में बेकरी में रखा तैयार और कच्चा माल भी जलकर नष्ट हो गया।


