आग में घी डालने से किसके जलेंगे हाथ? मंत्री पति पर 10 लाख का इनाम देहरादून, उत्तराखंड — बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल के एक ताज़ा बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। बिहार की महिलाओं को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह विवाद ऐसे समय सामने आया है, जब राज्य में अंकिता भंडारी मामले को लेकर सियासत पहले से ही गरम है और चुनावी वर्ष में भाजपा के लिए डैमेज कंट्रोल एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
इस बयान पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला है। इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के प्रमुख और सहरसा से विधायक आई.पी. गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा करते हुए कहा कि “बिहार की महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले उत्तराखंड के नेता को बिहार पकड़कर लाने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।”
इधर, बिहार राज्य महिला आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आयोग का कहना है कि यह बयान न केवल महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि सामाजिक रूप से भी अत्यंत निंदनीय है।
महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने बयान को महिलाओं की गरिमा और स्वाभिमान पर सीधा आघात बताया। आयोग ने कहा कि जिस परिवार से यह बयान आया है, उसी परिवार की सदस्य एक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री हैं, ऐसे में इस तरह की भाषा और सोच और भी अधिक चिंताजनक है।


