Friday, January 2, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandजन सेवा संकल्प के साथ मुख्यमंत्री धामी पहुंचे खैरी मानसिंह, बहुउद्देशीय शिविर...

जन सेवा संकल्प के साथ मुख्यमंत्री धामी पहुंचे खैरी मानसिंह, बहुउद्देशीय शिविर में किया प्रतिभाग

खैरी मानसिंह बहुउद्देशीय शिविरः 930 लाभार्थियों को मिला सेवाओं का लाभ,

वयोश्री योजना के अंतर्गत सीएम ने 52 बुजुर्गों को 210 सहायक उपकरण किए प्रदान,

42 आधार अपडेट, 04 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 20 आयुष्मान कार्ड जारी

शिविर में उठीं 106 शिकायतें, 25 का सीडीओ ने मौके पर किया निस्तारित,

जन-जन के द्वार पहुँची सरकार, बहुउद्देशीय शिविर बने ग्रामीणों की बड़ी राहत,

जनसेवा को समर्पित संकल्प “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को रायपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत खैरी मानसिंह में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं सहभागिता की। मुख्यमंत्री ने शिविर में स्थापित विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और योजनाओं का लाभ पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर 10 बालिकाओं को किशोरी किट, 04 महिलाओं को महालक्ष्मी किट तथा वयोश्री योजना के अंतर्गत 52 वृद्धजनों को कुल 210 सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम में रायपुर विधायक श्री उमेश शर्मा (काऊ), क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमती सरोजनी जवाड़ी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों द्वारा कुल 106 शिकायतें एवं समस्याएँ प्रस्तुत की गईं। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना तथा 25 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। शिविर के दौरान विभिन्न विभागीय स्टॉलों के माध्यम से कुल 930 लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

ग्रामीणों द्वारा निर्माणाधीन सोंग बाँध परियोजना से न्याय पंचायत खैरीमानसिंह के गाँवों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग रखी गई, जिस पर परियोजना के अधिशासी अभियंता ने बताया कि इन गाँवों को डीपीआर में सम्मिलित कर लिया गया है। मालदेवता क्षेत्र में नेटवर्क समस्या के समाधान हेतु सीडीओ ने बीएसएनएल टावर स्थापित करने के निर्देश दिए। वहीं पीएचसी मालदेवता में बढ़ती मरीज संख्या को देखते हुए पीएचसी को 10 बेड का करने हेतु सीएमओ को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 5.26.14 PM 1 scaled

खैरी मानसिंह में खेल मैदान निर्माण के संबंध में युवा कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका है। प्राथमिक विद्यालय हिलांसवाली के जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। प्राथमिक विद्यालय अखंडवाली में चारदीवारी निर्माण को जिला योजना में शामिल किया गया है। पूर्व प्रधान द्वारा आंगनबाड़ी भवन हेतु पूर्ण धनराशि न मिलने की शिकायत पर बीडीओ को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों ने जंगली जानवरों की समस्या को लेकर खेतों में घेरबाड़, फेंसिंग एवं सोलर लाइट की व्यवस्था की मांग की, जिस पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त आपदा से क्षतिग्रस्त कॉजवे, सिंचाई गूल, पैदल मार्ग, सड़क सुधारीकरण एवं बाढ़ सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग भी रखी गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलोपैथिक में 117, होम्योपैथिक में 83 तथा आयुर्वेदिक में 130 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में 42 लोगों का आधार अपडेशन, 04 दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं 20 आयुष्मान कार्ड मौके पर निर्गत किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा 26 पशुपालकों को पशु औषधियां प्रदान की गईं। राजस्व विभाग ने 35 आय प्रमाण पत्र, 15 खतौनी, 06 किसान सम्मान निधि एवं 03 विरासत प्रमाण पत्र जारी किए।

कृषि विभाग ने 33 तथा उद्यान विभाग ने 44 किसानों को कृषि यंत्र, बीज एवं पीएम किसान निधि का लाभ प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा वयोश्री योजना के अंतर्गत 52 वृद्धजनों को 210 सहायक उपकरण वितरित किए गए। साथ ही 02 लोगों की वृद्धावस्था पेंशन मौके पर ही स्वीकृत कर ऑनलाइन की गई। जिला पूर्ति विभाग ने 35 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी कराई। पंचायती राज विभाग द्वारा किसान, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन तथा परिवार रजिस्टर से संबंधित 40 मामलों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त, डेयरी विभाग ने 34, बाल विकास विभाग ने 10 किशोरी किट, 04 महालक्ष्मी किट, एनआरएलएम ने 25, श्रम विभाग ने 05, पर्यटन 06, शिक्षा 02, उद्योग 12, वन विभाग 13, लीड बैंक 13, रीप 32, सेवायोजन 08, उरेड 07, सैनिक कल्याण 03, सहकारिता विभाग ने 08 लाभार्थियों को लाभान्वित किया।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 5.26.14 PM scaled WhatsApp Image 2026 01 02 at 5.26.15 PM scaled

इस बहुउद्देशीय शिविर में रायपुर विधायक उमेश शर्मा (काऊ), ब्लॉक प्रमुख सरोजनी जवाड़ी, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, ग्राम प्रधान खेरी श्रीमती लीलावती नेगी, मंडल अध्यक्ष उज्ज्वल नेगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम हरि गिरि, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सीएमओ डॉ. एम.के. शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौडियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घड़ियाल, बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments