Friday, January 2, 2026
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhandअंकिता हत्याकांड: मंत्री सुबोध उनियाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- सबूत लाओ,...

अंकिता हत्याकांड: मंत्री सुबोध उनियाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- सबूत लाओ, सरकार हर जांच को तैयार

अंकिता भंडारी हत्याकांड में ‘VIP’ के नाम पर मचे सियासी घमासान के बीच मंत्री सुबोध उनियाल ने विपक्ष को घेरा। जानिए क्या है वायरल वीडियो और सीबीआई जांच की मांग का सच।

देहरादून: उत्तराखंड में तीन साल पुराने अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिन्न एक बार फिर बाहर निकल आया है। एक ताजा वायरल वीडियो ने देहरादून से लेकर दिल्ली तक की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आज प्रेस वार्ता कर विपक्ष के आरोपों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि विपक्ष के पास कोई पुख्ता सबूत है तो उसे सामने लाएं, सरकार हर तरह की जांच के लिए तैयार है।

मंत्री उनियाल ने कानून का हवाला देते हुए कहा कि एसआईटी (SIT) की जांच को सत्र न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सही ठहरा चुके हैं। अदालत ने खुद माना था कि इस मामले में सीबीआई जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार का रुख साफ है कि बिना तथ्यों के केवल राजनीति के लिए पुराने घावों को कुरेदना अनुचित है। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि वे केवल हवा में आरोप न लगाएं।

यह पूरा विवाद पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी के सोशल मीडिया वीडियो के बाद शुरू हुआ। वीडियो में महिला ने अंकिता हत्याकांड में एक ‘वीआईपी गट्टू’ का जिक्र किया है। महिला का दावा है कि ‘गट्टू’ भाजपा का एक बड़ा नेता है और उसके पास घटना की पूरी जानकारी है। इस खुलासे के बाद कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और 10 दिनों के भीतर सीबीआई जांच की सिफारिश न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर मामले की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने की मांग की। दूसरी ओर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे कांग्रेस की ‘शर्मनाक राजनीति’ करार दिया। भट्ट ने कहा कि जब पुलिस ने सार्वजनिक अपील की थी, तब किसी ने वीआईपी का नाम क्यों नहीं बताया? उन्होंने वायरल वीडियो को छेड़छाड़ वाला और षड्यंत्र का हिस्सा बताया है।

गौरतलब है कि 18 सितंबर 2022 को वनंत्रा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा हो चुकी है। हालांकि, घटना के दिन अंकिता द्वारा अपने मित्र को बताए गए उस ‘वीआईपी’ का रहस्य आज भी अनसुलझा है, जिसे लेकर अब दोबारा राज्य की राजनीति गरमा गई है।

अंकिता हत्याकांड: मंत्री सुबोध उनियाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- सबूत लाओ, सरकार हर जांच को तैयार

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Fri, 02 Jan 2026 02:21 PM IST
सार

18 सिंतबर, 2022 को वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर उसका शव चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया था। उसके बाद तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा भी मिल चुकी है। लेकिन उस दिन रिजॉर्ट गए वीआईपी के नाम को लेकर सवाल बरकरार था। मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता पर सवाल उठने पर आज मंत्री सुबोध उनियाल ने पत्रकारवार्ता की।

Ankita murder case Minister Subodh Uniyal held PC said  government is ready for investigation Bring evidence
प्रेस कांफ्रेंस करते मंत्री सुबोध उनियाल – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में लगातार विपक्ष द्वारा घेरे जाने पर मंत्री सुबोध उनियाल ने आज पत्रकारवार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि सबूत लाओ, सरकार हर जांच को तैयार है। कहा कि एसआईटी की जांच को सत्र न्यायालय, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सही ठहरा चुके हैं। कहा, कोर्ट ने खुद माना था कि सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है।

Trending Videos

उत्तराखंड में तीन साल पहले हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला अब फिर चर्चा में आ गया है। बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ और देहरादून से दिल्ली तक फिर हलचल हो गई। भाजपा-कांग्रेस में भी आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। कांग्रेस ने वीआईपी का नाम उजागर कर सीबीआई जांच की मांग की तो वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर शर्मनाक राजनीति करने का आरोप लगाया। अब ये पूरा मामला फिर चर्चा में हैं।

विज्ञापन

पूर्व विधायक की कथित पत्नी के वीडियो में क्या था ?

दरअसल, ये पूरा मामला पूर्व विधायक की कथित पत्नी के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो के बाद ही शुरू हुआ। भाजपा निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी ने फेसबुक लाइव आकर खुलासा किया था। इस वीडियो में महिला ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी गट्टू का जिक्र किया। उन्होंने वीडियो में बताया कि गट्टू बीजेपी का बड़ा नेता है। वहीं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य का भी जिक्र किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि जिस दिन अंकिता की हत्या हुई वो गट्टू वहां क्या कह रहा था? साथ ही एक ऑडियो का भी जिक्र किया जिसमें कहा कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पास पूरी जानकारी है। इसके बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

 

कांग्रेस ने क्या कहा ?

वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस ने भी इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गाेदियाल ने दिल्ली में प्रेसवार्ता की। उन्होंने वायरल वीडियो भी प्रेसवार्ता में दिखाया। साथ ही सरकार पर मामला दबाने का आरोप लगया। उन्होंने पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दस दिनों के भीतर अगर सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है तो कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments