अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर हल्द्वानी में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में सामने आए कथित ऑडियो के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने हाथ में दराती लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी दी है।
प्रदर्शनकारियों ने बुद्ध पार्क से एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में दरांती लेकर प्रदर्शन में शामिल हुईं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच बेहद जरूरी है।
प्रदर्शन के दौरान ऑडियो में जिन नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात रही, हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने कहा, “हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।”


