पिथौरागढ़ की नैनीसैनी हवाई पट्टी से देहरादून के लिए 42 सीटर विमान उड़ान भरेगा। इसके लिए नई कंपनी के टैंडर हो चुके हैं। नये साल की शुरुआत में ही पिथौरागढ़ की जनता को प्रदेश की राजधानी के लिए हवाई उड़ान भरने की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
भाजपा के दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ के नैनीसैनी से देहरादून के लिए विमान सेवा संचालन के प्रयास प्रदेश सरकार लगातार कर रही है। कुछ दिन पूर्व उनकी इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय और अपर सचिव नागरिक उड्डयन आशीष चौहान से वार्ता हुई थी। बताया कि पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए स्पाइस जेट की बी कंपनी स्पाइस होप का टेंडर हो चुका है। अब लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है। लाइसेंस मिलने के बाद पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए 42 सीटर विमान उड़ान भरेगा।
जनवरी या फरवरी में शुरू होगी विमान सेवा
दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी ने बताया कि नई कंपनी की ओर से जनवरी या फरवरी माह में विमान सेवा शुरू करने की उम्मीद है। 42 सीटर विमान के देहरादून के लिए संचालित होने से सीमांत पिथौरागढ़ के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। यदि नये साल में 42 सीटर विमान की सौगात मिलती है तो यह सीमांत के लोगों के लिए बड़ी सौगात होगी।
19 सीटर विमान सेवा बंद होने से परेशान हैं सीमांत के लोग
पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट से देहरादून के लिए साल 2024 में 19 सीटर विमान का संचालन शुरू हुआ था। विमान का संचालन करने वाली स्पाइस जेट कंपनी के अपनी सेवाएं बंद करने के कारण पिथौरागढ़-देहरादून के बीच लगभग दो माह से विमान सेवा बंद पड़ी है। लोग सड़क मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। तमाम कंपनियों में नौकरी कर रहे युवाओं, व्यापारियों के साथ ही देश की सीमाओं में तैनात सेना और अर्द्धसैन्य बलों के जवानों को भी सुविधा मिली है।
दिल्ली के लिए जारी है विमान सेवा
पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए 42 सीटर विमान का संचालन जारी है। इस समय यह सेवा सप्ताह में तीन दिन चलती है। इससे लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। विमान सेवा शुरू होने के बाद शहरों में रह रहे लोग अब दीवाली, होली जैसे पर्वों के साथ ही तमाम अन्य कार्यों में भी अपने गांवों की ओर आ रहे हैं। नये साल में देहरादून के लिए भी 42 सीटर विमान का यदि संचालन होता है तो लोगों के लिए सीमांत पिथौरागढ़ पहुंचना और अधिक आसान हो जाएगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।


