देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र के मकड़ेती गांव में रविवार को 16 वर्षीय किशोर मयंक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह मयंक ने परिवार के साथ चाय पी और फिर सोने चला गया। इसके बाद वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला।
परिजन जब उसे जगाने का प्रयास करने लगे तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। घबराए परिवार ने तुरंत मयंक को अस्पताल ले जाया…जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


