Friday, September 12, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन में एक स्वल्पाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने “संवैधानिक नेतृत्व: प्रेरक अभिव्यक्ति” नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक राजभवन सूचना परिसर द्वारा प्रकाशित की गई है, जिसमें राज्यपाल द्वारा दिए गए विधानसभा सत्रों के अभिभाषणों के साथ-साथ राज्य स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस के भाषणों को संकलित किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक “एक शाम सैनिकों के नाम” का भी लोकार्पण किया गया। इस पुस्तक में दिनांक 14 जनवरी 2025 को सशस्त्र बल वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर राजभवन देहरादून और 11 जून 2025 को राजभवन नैनीताल में आयोजित कार्यक्रमों की गतिविधियों को दस्तावेजीकृत किया गया है। यह पुस्तक “एक शाम सैनिकों के नाम – 2025” शीर्षक से प्रकाशित की गई है।

इस आयोजन में पूर्व महाराष्ट्र राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज सहित कई सांसद, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments