Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDeshहार के डर से बौखलाई AAP PM का पलटवार

हार के डर से बौखलाई AAP PM का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करतार नगर इलाके में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) और उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया। मोदी ने केजरीवाल द्वारा हरियाणा पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में जो पानी आता है, वह हरियाणा से ही आता है और यह दिल्ली में रहने वाला हर कोई पीता है, जिनमें वह खुद भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि क्या हरियाणा के लोग अपने बच्चों के पानी में जहर मिला सकते हैं? यह आरोप पूरी तरह से निंदनीय और देश का अपमान है।

पीएम मोदी ने AAP सरकार को पानी माफिया के भरोसे छोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि इस सरकार ने यमुना की सफाई के लिए चुनावी वादे किए थे, लेकिन अब वही लोग यमुना को वोट न देने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में समस्या वही की वही बनी हुई है, चाहे वह कांग्रेस की सरकार हो या AAP की।

Photo 20 Dt. 28 Jan 2025 scaled

प्रधानमंत्री ने दिल्लीवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि 5 फरवरी को चुनाव आएगा और AAP की सरकार जाएगी, जबकि भाजपा सत्ता में आएगी। मोदी ने आश्वासन दिया कि भाजपा दिल्ली में अपनी योजनाओं को समय सीमा में पूरा करेगी। उन्होंने दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली को आधुनिक बनाएगी, हर घर में नल से जल पहुंचेगा और टैंकर माफिया से मुक्ति मिलेगी।

इसके साथ ही मोदी ने यह भी कहा कि भाजपा योजनाओं को बंद करने वाली नहीं है, बल्कि उन्हें आगे बढ़ाने का काम करेगी, जैसे कि अब देशभर के गांवों में नल से जल पहुंचाने की योजना चल रही है, वैसा ही काम दिल्ली में भी किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments