Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsहरीश रावत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डर या बीजेपी ने हरिद्वार में...

हरीश रावत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डर या बीजेपी ने हरिद्वार में घेरा

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी ने प्रचार से लेकर मतदाता के घर तक पहुंच बना पाने में पीछे छोड़ दिया है ऐसे में हरिद्वार सीट पर बेटे वीरेंदर रावत को लोकसभा का चुनाव लड़वा रहे हरीश रावत ने अपना दर्द मीडिया से साझा किया है चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी ज्वाइन कर चुके है ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस को प्रचार के लिए कई जगह पर लोगो की भीड़ को जुटाने के लिए कड़ी परीक्षा से दो चार होना पढ़ रहा है

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डर है। खुद कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर आगाह किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झूठ को प्रचारित कर जीत हासिल की है। ऐसे में हरीश रावत को आशंका है कि चुनाव के समय भाजपा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडिटिंग के माध्यम से मतदाता को फिर से भ्रमित करे।

आरोप लगाया, भाजपा सरकारें झूठ के गर्भ से पैदा हुई हैं। 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झूठ को प्रचारित कर जीत हासिल की है। हरीश को आशंका है कि चुनाव के समय भाजपा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडिटिंग के माध्यम से कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता को ऐसा बोलता हुआ दिखाए, जिससे मतदाता फिर से भ्रमित हो जाए। इसके लिए कार्यकर्ताओं को सावधान रहना होगा।

कांग्रेस को शिकस्त देने का प्रयास
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग कर भाजपा फिर से कांग्रेस को शिकस्त देने का प्रयास कर सकती है। कहा, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व तीरथ सिंह रावत का एक लंबा राजनीतिक जीवन रहा है। कई पदों पर उन्हें सुशोभित किया। इनमें शारीरिक क्षमता और बौद्धिक ऊर्जा दोनों बरकरार हैं, लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने हरिद्वार व पौड़ी से उम्मीदवार नहीं बनाया जबकि, वे चुनाव लड़ना चाहते थे और सिटिंग सांसद थे, लेकिन दोनों नेताओं को भाजपा ने उम्मीदवार न बनाकर हरिद्वार व पौड़ी की जनता को नैसर्गिक और प्राकृतिक अधिकार से वंचित किया। चुनाव में जनता इन सांसदों से पूछती कि पांच साल के कार्यकाल में क्या विकास किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments