Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDeshसीएम धामी ने दिल्ली वजीरपुर में पार्टी प्रत्याशी पूनम शर्मा के पक्ष...

सीएम धामी ने दिल्ली वजीरपुर में पार्टी प्रत्याशी पूनम शर्मा के पक्ष में किया रोड-शो

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक को भ्रष्टाचार में जाना पड़ा जेल

सीएम धामी ने दिल्ली वजीरपुर में पार्टी प्रत्याशी पूनम शर्मा के पक्ष में किया रोड-शो

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूनम शर्मा के पक्ष में आयोजित रोड-शो में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे। लोगों ने जगह-जगह फूूल और मालाओं के साथ सीएम धामी का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में पूरी तरह से फेल हो गई है। केजरीवाल सरकार ने नए अस्पताल और स्कूल खोलने के नाम पर दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिन राज्यों में डबल इंजन सरकार है। वे राज्य आज तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है।

1005202110

उन राज्यों में एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, जबकि दिल्ली में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर विधायक तक को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ये जनता को तय करना है कि उन्हें दिल्ली को नई-नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली डबल इंजन सरकार चाहिए या फिर भ्रष्टाचार में संलिप्त सरकार।

उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार की ही नाकामी है कि जो यमुना उत्तराखण्ड में स्वच्छ और निर्मल बहती है वो दिल्ली पहुंचते ही नाले में तब्दील हो जाती है। दिल्ली में माँ यमुना का पानी आचमन तो दूर सिंचाई के भी लायक नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आयुष्मान योजना तक को लागू नहीं किया। जिस कारण लोगों को सस्ती दरों पर इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जनता से दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments