Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsसियासत की पिच पर छोटी सरकार चक्रव्यूह में कई प्रत्याशी

सियासत की पिच पर छोटी सरकार चक्रव्यूह में कई प्रत्याशी

सियासत की पिच पर छोटी सरकार चक्रव्यूह में कई प्रत्याशी

देहरादून सियासत की पिच पर छोटी सरकार के चुनावी अखाड़े में उत्साही युवा अपनी राजनैतिक पारी का आगाज किये जाने को चुनावी समर में मौजूद रहकर अभिमन्यु सरीखा चक्रव्यूह भेद पाने की दिशा में आगे बढ़ रहे है अगर ये कहा जाएं विपरीत दिशा में पतंग उड़ाने का अभ्यास हो रहा है तो कोई बड़ी बात नहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक नया इतिहास दोहराया जा सकता है

उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी कांग्रेस दोनों दलों के नेता अपनों से जूझ रहे है नगर निगम से लेकर नगर पालिका, नगर पंचायत से लेकर वार्ड सभासद पार्षद कई जगह निर्दलीय चुनावी खेल में समीकरण बिगड़ कर कड़ी टक्कर दे रहे है ऐसे में कई सीटों पर बीजेपी को पार्टी संघठन का सहयोग नहीं मिला है काशीपुर हल्द्वानी पिथौरगढ़ जैसे बड़े नगर निगम ऐसी लिस्ट में है जबकि नगर पालिकाएं नगर पंचायत भी मौजूदा अंतिम समय तक उसी पायदान पर कसरत करती देखी गई है

IMG 20250114 WA0011

उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदाता अपनी मत का प्रयोग कर निकाय चुनावो में छोटी सरकार का गठन करेंगे जिसका परिणाम 25 जनवरी को आएंगे उत्तराखंड में 11 नगर निगम सहित करीब 100 निकाय में चुनाव हो रहा है मंगलवार प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत से बीजेपी कांग्रेस दोनों दलों ने जीत को लेकर माहौल तैयार कर दिया है

प्रचार के अंतिम दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रत्याशियो के लिए रुड़की से लेकर देहरादून में माहोल बनाकर अपना पसीना बहते देखे गए बीजेपी के कई लोकल नेता अगर धामी की तरह मेहनत कर लेते तो समीकरण कई जगह पर इतना हेक्टिक नहीं होता अगर धामी ही सारा पोलटिकल ग्राउंड देखेंगे तो बीजेपी का संघठन अपने अपने किले में क्या करेंगे इसको भी भविष्य के लिए सोचनीय आधार पर आकलन करना होगा

बरहाल पुष्कर सिंह धामी अपने राजनैतिक पारी के निकाय चुनाव में जितनी मेहनत से जुटे रहे वो बीजेपी वर्कर में ऊर्जा का नया सेवरा किये जाने के लिए काफी है जनसभा से लेकर एक दिन में आधा दर्जन रोड शो धामी की राजनैतिक ऊर्जा के लिहाज से काफी अच्छे रहे है मतदाता 23 को अपने मतदान से छोटी सरकार को चुनेगे ऐसे में बीजेपी का जोश 11 नगर निगम से लेकर सभी निकायों में हाई देखा जा रहा है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments