कीर्तिनगर नगर पंचायत में चौथी बार भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर विजयी हुआ है। डॉक्टर राकेशमोहन मैठाणी ने भारी मतों से विजय प्राप्त की है। इसके अलावा, सभासद पद पर भी बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर 1 से मनमोहन सिंह रावत, वार्ड नंबर 2 से दीपा देवी और वार्ड नंबर 3 से कुलदीप रावत ने जीत हासिल की।

श्रीनगर नगर निगम में अब तक हुए चुनाव परिणामों में विभिन्न पार्टी के प्रत्याशी विजयी रहे हैं:
- राजेंद्र नेगी (बीजेपी)
- विजय सोनू चमोली (निर्दलीय)
- उषा देवी (बीजेपी)
- कुसुमलता बिष्ट (निर्दलीय)
- पूजा बर्थवाल (निर्दलीय)
- भावना चौहान (निर्दलीय)
- गुड्डी देवी (बीजेपी)
- मीना देवी (निर्दलीय)
- सुनीता गैरोला (बीजेपी)
- आशीष नेगी (निर्दलीय)
- अंजना डोभाल (बीजेपी)
- शुभम प्रभाकर (बीजेपी)
रुड़की नगर निगम में पहले राउंड की मतगणना के अनुसार, बीजेपी के प्रत्याशी को 4400 वोट, कांग्रेस के प्रत्याशी को 2575 वोट, और श्रेष्ठा राणा को 3104 वोट मिले हैं। रुड़की नगर निगम में बीजेपी कड़ी टक्कर दे रही है, और अगले राउंड में परिणामों के बारे में और स्पष्टता मिल सकती है।