मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल हो रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार दिल्ली पहुंच गए थे। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन और सचिव नियोजन आर.मीनाक्षी सुंदरम समेत कुछ और अधिकारी भी शनिवार को दिल्ली पहुंचे।
नीति आयोग की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के खास मुद्दे रखकर राज्य के लिए बड़ी डिमांड कर सकते है नीति आयोग की मीटिंग पर सबकी निगाहें लगी है उत्तराखंड भविष्य की योजनाओं पर क्या पक्ष रखेगा ये भी देखना होगा माना जा रहा है अफसरों के साथ पिछले दिनों हुए होमवर्क के बाद सीएम भविष्य का विजन बैठक में रख सकते है साथ ही उत्तराखंड बड़ी डिमांड भी राज्य के लिए करेगा
