निकाय चुनाव संपन्न राज्य में कई जगह हंगामा
देहरादून उत्तराखंड निकाय चुनाव में कुछ जगह पर हंगामा होने के बाद निकाय चुनाव निपट गया चुनाव में बीजेपी कांग्रेस दोनों में कड़ी टक्कर कुछ निकायों में देखी जा रही है जबकि कुछ निकाय में वार्ड सभासद,पार्षद भी जीत का रुख कर सकते है शाम को आए चुनावी समीकरण के बाद ऐसे संकेत मिल रहे है राज्य में बीजेपी के लिए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने राजनैतिक विजनरी ताकत से चुनाव में एक बार फिर कई नगर निगम सीटों के साथ साथ नगर पालिका सीटों पर कांग्रेस को हार की चौखट तक पहुंचाने में कोशिश की है चुनावी परिणाम 25 को आएंगे
रुड़की के माहीग्रान में शाम पांच बजे के बाद लाइन में लगे लोगों ने मतदान करवाने के लिए हंगामा कर दिया। जिससे वहां स्थिति तनावपूर्ण बन गई। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मतदान करवाने की जिद पर अड़े रहे। इस बीच किसी ने पत्थर फेंक दिया। जो एक युवक को जा लगा। इस पर हंगामा और बढ़ गया। स्थिति को काबू पाने के लिए पुलिस ने हंगामा करने लोगों पर लाठियां फटकारी जिससे भगदड़ मच गया।

ड़कोट के वार्ड नंबर 4 के डाइट मतदान केंद्र पर हंगामा। पांच बजे के बाद भाजपा प्रत्याशी के साथ मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान को जाने दिया। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल को नहीं जाने दिया। धक्का मुक्की के साथ हंगामा हुआ। मनवीर सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा। विधायक के गनर ने विधायक संजय डोभाल को सुरक्षित बाहर भीड़ से ले आए
मसूरी नगर पालिका चुनाव मतदान के दौरान हंगामा हो गया। आरएन भार्गव इंटर कॉलेज के अतिसंवेदनशील वार्ड 6 के कक्ष संख्या 3 में दो पक्षों में मारपीट हो गई। फर्जी वोट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षो को मतदान केंद्र से बाहर किया।
गदरपुर निकाय चुनाव को लेकर नगर में राजकीय इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र पर हंगामा होता देखा गया नगर में कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी के पांच मत पत्र पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए पोलिंग बूथ पर हंगामा किया मोके पर बड़ी सख्या में पुलिस बल ने काफी देर बाद पोलिंग केंद्र से लोगो को बहार किया जिसके बाद मतदाता अपने मत का प्रयोग करते देखे गए गदरपुर में कांग्रेस बीजेपी में काटे का मुकाबला मतदान होने के बाद देखा जा रहा है