लालकुआं में नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र लोटनी ने शानदार जीत हासिल की है। इस चुनाव में कुल 5674 वोट पड़े, जिनमें से 4716 वोटों की गिनती हुई। निर्दलीय सुरेंद्र लोटनी को 1701 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अस्मिता मिश्रा को 1500 वोट मिले। बीजेपी के प्रत्याशी को 1111 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे। सुरेंद्र लोटनी ने 201 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

पिथौरागढ़ जिले के निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। गंगोलीहाट में बीजेपी ने जीत हासिल की, जबकि बेड़ीनाग में कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। मुनस्यारी में निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है। धारचूला और डीडीहाट में कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि पिथौरागढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस और बीजेपी से आगे चल रहे हैं।
गंगोलीहाट नगर पालिका सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी विमल रावल ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नारायण सिंह बोहरा को हराया। विमल रावल को 1008 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को 738 वोट मिले।