उत्तराखंड के निकाय चुनावों में प्रचार का शोर मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया, और अब 23 जनवरी को मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। यह चुनाव प्रदेश के 100 नगर निकायों में हो रहे हैं, जिसमें 11 नगर निगमों में मेयर के 72 प्रत्याशी, नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे।
23 जनवरी को मतदान के बाद 25 जनवरी को परिणाम घोषित होंगे, जो प्रदेश के राजनीतिक भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण होंगे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत से माहौल तैयार किया है, और बुधवार को प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे।

इन चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों के लिए यह अवसर अपने चुनावी किले मजबूत करने का है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी पूरी रणनीति के साथ मैदान में हैं, और अब 23 जनवरी को मतदाता अपनी छोटी सरकार का चुनाव करेंगे, जिससे प्रदेश की राजनीति की दिशा तय होगी।