उत्तराखंड के चम्पावत और सतपुली नगर पंचायत में निकाय चुनाव परिणामों में विभिन्न पार्टियों ने अपनी जीत दर्ज की।
चम्पावत नगर पालिका में बीजेपी की प्रत्याशी प्रेमा पांडेय ने शानदार जीत हासिल की है। जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रेमा पांडेय को जीत की शुभकामनाएं दीं। यह जीत बीजेपी के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

वहीं, सतपुली नगर पंचायत में कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की। कांग्रेस के उम्मीदवार जितेंद्र चौहान ने अध्यक्ष पद पर लगभग 470 मतों से शानदार जीत हासिल की। इसके अलावा, कांग्रेस के अन्य प्रत्याशी भी वार्डों में बड़े मार्जिन से विजयी हुए। वार्ड नंबर 1 से अमित रावत (विकास मोहल्ला), वार्ड नंबर 2 से चंद्र मोहन सिंह (संत पॉल हॉस्पिटल), वार्ड नंबर 3 से दीपिका मियां (बस अड्डा), और वार्ड नंबर 4 से रिंकी रावत (सतपुली मल्ली) ने भी बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
रुड़की नगर निगम के चुनाव परिणामों की मतगणना बीएसएम इंटर कॉलेज में जारी है। इस प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अब तक, वार्ड नंबर 1 शेरपुर से बहुजन समाज पार्टी की अनीता और वार्ड नंबर 2 आदर्शनगर से भाजपा के सचिन कश्यप ने जीत हासिल की है।