Saturday, September 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDeshकंगना रनौत की होटल इंडस्ट्री में एंट्री

कंगना रनौत की होटल इंडस्ट्री में एंट्री

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अब होटल इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। कंगना ने मनाली में एक पांच सितारा होटल बनाने का निर्णय लिया है और इसके लिए उन्होंने मनाली में एक भूखंड खरीदा है।

पिछले सप्ताह कंगना की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज हुई थी, जिसने महज सात दिनों में करीब 15 करोड़ का बिजनेस किया। साथ ही, फिल्म के सेटेलाइट, म्यूजिक और ओटीटी राइट्स भी कई करोड़ में बेचे जाने की खबर है। इस कमाई को कंगना मुंबई के बजाय मनाली में निवेश करने का निर्णय ले चुकी हैं। अब कंगना अपने बिजनेस को और विस्तार देते हुए होटल इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने मनाली में एक भूखंड खरीदा है।

कंगना रनौत की होटल इंडस्ट्री में एंट्री

कंगना ने गुरुवार को होटल के लिए खरीदी गई जमीन का दस्तावेजीकरण करने के लिए मनाली तहसीलदार के पास पहुंचकर भूखंड की रजिस्ट्री करवाई। कंगना को तहसीलदार कार्यालय जाते हुए मनाली के माल रोड पर भारी भीड़ ने घेर लिया। कंगना के पिता अमरदीप रणौत ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि कंगना को अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ से बहुत उम्मीदें हैं। अब कंगना होटल और रेस्टोरेंट के क्षेत्र में भी अपने कदम आजमाने जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments