उत्तराखंड विधानसभा में 18 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में एक नई पहल की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें पहली बार पेपरलेस सत्र आयोजित किया जाएगा। इस पहल के तहत, विधायकों के सवालों के जवाब संबंधित विभाग तैयार कर रहे हैं, और विधानसभा सचिवालय ने इस प्रणाली की पूरी तैयारी कर ली है। शुरुआत में विधायकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विधायी कार्यों और सूचनाओं के लिए पेपर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि बजट सत्र के लिए अब तक 30 विधायकों से 512 सवाल प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विधायकों के सवालों का उत्तर दिया जाए और राज्य के विकास व जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो। उन्होंने यह भी कहा कि सदन को गरिमापूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों के सदस्यों का सहयोग आवश्यक है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 16 फरवरी को सत्र के दौरान सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी।