भड़ास फॉर इंडिया उत्तराखंड देहरादून से प्राकशित साप्तहिक समाचार पत्र है हर सप्ताह बुधवार को इसका प्रकाशन देहरादून से किया जाता है समाचार पत्र का पहला प्रकाशन वर्ष 2011 में देहरादून से किया गया था भविष्य की मांग को देखते हुए समाचार पत्र को पाठक वर्ग के मिले समर्थन से ऑनलाइन किये जाने का फैसला लिया गया समय की मांग के अनुसार डिजिटल युग में एक नयी क्रांति का जनक भी भड़ास फॉर इंडिया के संस्थापक नारायण परगाई को माना जाता है
मीडिया जगत में अपनी खबरों से अलग पहचान बनाने वाले समाचार पत्र के स्वामी/ मुद्रक/ संपादक नारायण परगाई ने वर्ष दिसंबर 2010 में उत्तराखंड का पहला डिजिटल वेबपोर्टल शुरू किया गया जिस समय उनके माध्यम से डिजिटल वेब पोर्टल को शुरू किया गया उस समय फ़ोन के sms संदेशो से समाचार को फ़ोन के माध्यम से भेजे जाने का दौर था भविष्य की डिजिटल क्रांति को वर्ष 2010 में भड़ास फॉर इंडिया के माध्यम से शुरू करने वाले नारायण परगाई ने उत्तराखंड में सरकारों की खबरों को पाठक वर्ग से लेकर अपने एक वर्ग तक पकड़ बनाये जाने में काफी अच्छा प्रयास किया
भड़ास फॉर इंडिया अपने समाचार पत्र को पूरे प्रदेश में प्रचारित करने के साथ साथ देश दुनिया में ऑनलाइन डिजिटल वेबपोर्टल bhadas4india.com के माध्यम से खबरों प्रमुख जानकारी देने का काम कर रहा है अपने पत्रकारिता मिशन को धार देने के लिए भड़ास फॉर इंडिया का एक बड़ा वर्ग उत्तराखंड के साथ साथ देश भर में मजबूत हो चूका है भड़ास फॉर इंडिया उत्तराखंड सरकार के सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग में Advt के लिए A कैटेगिरी सूचि में शामिल है जबकि भारत सरकर के अधीन आने वाले समाचार पत्रों के पंजीयन RNI एवं Advt के लिए समाचार पत्र सूचि में पंजीकृत है