School Close Pitharogarh बारिश अलर्ट स्कूल रहेंगे बंद पिथोरागढ़ ज़िले में अवकाश घोषित बारिश अलर्ट को देखते हुए पिथोरागढ़ ज़िले में स्कूल बंद रहेंगे जिला अधिकारी आदेश के अनुसार बारिश का अलर्ट देखते हुए सभी स्कूल आगनवाड़ी केंद्र सहित स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ में दिनांक 20.08.2024 को जनपद में कुछ जगहों पर कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना व्यक्त है
उत्तराखंड में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है। कहीं-कहीं भारी वर्षा का क्रम भी बना हुआ है। खासकर कुमाऊं में ज्यादातर क्षेत्रों में घने बादलों के बीच झमाझम वर्षा जारी है। देहरादून में भी सुबह से आंशिक बादल मंडराने के बाद शाम को वर्षा हुई। शहर में कई इलाकों में हुई भारी वर्षा से जगह-जगह जलभराव भी हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कुमाऊं के बागेश्वर, पिथोरागढ़ चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार हैं। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।